मूलकपति राजा रघुनाथ के मलाडी देवबन पहुंचने पर श्रद्धालुओं के लिए बारिश सौगात से हर्षोल्लास । When Moolapati Raja Raghunath reached Maladi Devban, there was joy due to the gift of rain for the devotees.

 बड़कोट/पुरोला



मूलकपति राजा रघुनाथ के मलाडी देवबन पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा रघुनाथ जी से आशीर्वाद वचन किया गया कि अभी जनता को बारिश चाहिए जिस पर  रघुनाथ जी की माली ने आशीर्वाद देकर समस्त क्षेत्र की जनता के लिए बारिश के


द्वारा खोले और अभी मलाडी देवबन में बारिश प्रारंभ हो गई है पूरे क्षेत्र में बारिश हो रही है और यह हमारी सबसे बड़ी आस्था है 45 गांव के लोग यहां पर पहुंचे हैं और रात्रि विश्राम किया जा रहा है ग्राम पंचायत गोल के द्वारा यहां पर भंडारा का आयोजन किया गया है सभी श्रद्धालु लोग आनंदित महसूस कर रहे हैं में हो रखे हैं की बहुत समय बाद हमारे मूलक पति राजा रघुनाथ जी के आशीर्वाद से पूरे क्षेत्र वासियों के लिए जो है बारिश के द्वार खुले हैं यह सबसे बड़ी आस्था और विश्वास है जैसे ही बारिश हुई जनता नाचने झूम उठी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ