Uttarkashi Updates; डोडीताल ट्रैक पर गये 2 ट्रेकर मैं एक ट्रैकर की हार्ट अटैक पडने से मौत Tracker dies of heart attack on Uttarkashi, Dodital track, SDRF takes him to ambulance on stracher

 

*डोडीताल ट्रैक पर गये 02 ट्रैकर में एक ट्रैकर की हार्ट अटैक पडने से हुयी मृत्यु*
*पुलिस,एसडीआरएफ, वन विभाग एवं अन्य आपदा दल की टीमें देर रात्रि से लगी रही रेस्क्यू में*


कल दिनांक 16.06.2024 की रात्रि करीब 09:30 बजे *डोडीताल ट्रैक पर मांझी नामक स्थान से 1 किमी पहले 2 स्थानीय ट्रैकर के फंसे होने, जिनमें एक को हार्ट अटैक आने की सूचना* प्राप्त हुई,  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण व देखरेख में  सूचना पर तुरंत *कोतवाली मनेरी पुलिस, SDRF, वन विभाग व अन्य आपदा दल* की टीमें घटना स्थल के लिए रवाना हुई, घटना स्थल सड़क से *करीब 9 किमी पैदल दूरी* पर है,  रात्रि करीब तीन-साढे तीन बजे टीमें घटना स्थल पर पहुंची, टीम द्वारा मौके पर जाकर ट्रैकर कांति नौटियाल निवासी मातली की कुशलक्षेम ली गई तथा दूसरे ट्रैकर मृतक विरेन्द्र सिंह चौहान को आज दिनांक 17.06.2024 को स्ट्रेचर/कंधे के माध्यम से पैदल रास्ते से अगोड़ा तक लाकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल उत्तरकाशी पहुंचाया गया है। पुलिस द्वारा मृतक के पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

*मृतक-* विरेन्द्र चौहान पुत्र स्व0  शेर सिंह चौहान निवासी श्री हरि रेजिडेन्सी, दून यूनिवर्सिटी रोड़ देहरादून उम्र- 50 वर्ष।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ