कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल का लाखामंडल पहुंचने पर भाजपा नेता गीताराम गौड़ के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनता ने किया भव्य स्वागत । Cabinet Minister Prem Chand Aggarwal was given a grand welcome by the regional public under the leadership of BJP leader Geeta Ram Gaur when he reached Lakhamandal.

 लाखामंडल

सूबे के वित्त मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने सपत्निक लाखामण्डल पहुंच कर के दर्शन किये स्थानीय लोगों ने उन्हें लाखामण्डल का इतिहास बताया।। आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने उनका  रूद्राभिषेक पूजा करवाई। वित्त मंत्री ने पौराणिक शिवलिंग पर पत्नी शशि प्रभा के साथ जलाभिषेक किया। 


         जानकी चट्टी से लाखामण्डल पहुंचे उत्तरकाशी के प्रभारी मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल का एतिहासिक नगरी लाखा मण्डल में भाजपा नेता गीताराम गौड़ के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। भाजपा नेता गीताराम गौड़ ने वित्त मंत्री के समक्ष क्षेत्र की समस्याएं रखी और लाखामण्डल में बारात घर निर्माण के लिए मांग पत्र सौंपा । इस दौरान शिव मन्दिर समिति के अध्यक्ष शुशील गौड़, उपाध्यक्ष मोहन लाल बहुगुणा कोषाध्यक्ष बाबू राम शर्मा,सचिव अतर दत्त बहुगुणा व समस्त मन्दिर पुजारी लो


गों ने स्वागत कर अभिनंदन किया मन्दिर समिति के अध्यक्ष शुशील गौड़ ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को लाखामंडल मन्दिर की समस्याओं से रूबरू करवाया। इस अवसर पर विजय सिंह, विजय पाल स्याणा, भजन सिंह, पदम सिंह, माथो थपलियाल, पंकज शर्मा,भागीराम गोंड,नितेश शर्मा, बिपिन चौहान,विजय रावत,भाजपा नेता लोकेश उनियाल,अनुज असवाल, विरेन्द्र चौहान पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बड़कोट आतोल रावत, मुकेश टम्टा, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ