उत्तरकाशी जनपद के सर-बडियार क्षेत्र को पर्यटन से जोड़ने की कोशिशें हुई तेज । सर बडियार बिकास समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से भेंट कर बडियार आने का दिया निमन्त्रण । Efforts have been intensified to connect Sar-Badiyar area of ​​Uttarkashi district with tourism. The delegation led by the Chairman of Sir Badiyar Development Committee met Cabinet Minister Satpal Maharaj and invited him to visit Badiyar.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/देहरादून

 पुरोला विधानसभा के दुरस्त क्षेत्र सर बड़ियार को पर्यटन से जोड़ने व पर्यटन मंत्री को सर बड़ियार आने का निमंत्रण देने गत दिवस जयबीर सिंह रावत अध्यक्ष सर बड़ियार विकास समिति के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से देहरादून में मुलाकात की ।


  समिति ने सरुताल को पर्यटक स्थल घोषित करने व “पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री” सतपाल महाराज को सर बड़ियार आने का निमंत्रण दिया।



 प्रतिनिधि मंडल में भाजपा एससी मोर्चा जिला महामंत्री प्रकाश डबराल, बद्री प्रसाद, भूपेंद्र सिंह रावत, रिपोर्टर कैलाश रावत, अमित रावत, अमित नौड़ियाल आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ