गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
गत 7 जून को उप जिला अस्पताल पुरोला में डॉक्टर सोनम भंडारी द्वारा मेरे कान का सफलतापूर्वक ऑपेरशन किया गया । मैं इस पोस्ट के माध्यम से मेरा ऑपेरशन करने वाली डॉक्टर सोनम भंडारी व अस्पताल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनोज असवाल का तहे दिल से धन्यवाद अदा करना चाहता हु , क्योंकि उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध सीमित संसाधनों के बावजूद निजी छमताओ का इस्तेमाल कर मेरा सफल ऑपेरशन किया । मैं यहां दोनों डॉक्टर दंपति की कोई प्रसंसा नही करना चाहता था क्योंकि अभीतक मेरे द्वारा जिन अधिकारियों की प्रसंसा की गई उनका हमेशा त्वरित तबादला किया गया , इन सब बातों के मद्देनजर मैं अच्छे अधिकारियों व कर्मचारियों के सम्मान में कम शब्द ही लिखने व कहने की आदत डाल रहा हु ।
खैर अस्पताल में तीन दिन बिताने के बाद छुट्टी मिली , अस्पताल के स्टॉफ की कार्यशैली अत्यंत अच्छी व आनन्दित कर देने वाली थी । विशेषकर स्टॉफ नर्स मोहिनी की तारीफ तो अस्पताल में आने वाला हर मरीज व आगंतुक कर रहा था । ऑपेरशन के समय डॉक्टर सोनम के साथ ओटी रूम में सहयोग कर रहे वार्डबॉय भगत सिंह असवाल व अन्य डॉक्टर का भी मैं तहे दिल से धन्यवाद करता है ।
मेरे अस्पताल से छुट्टी के बाद समाचार पत्रों में आज उप जिलाअस्पताल में व्यवस्थाओं की कमी को लेकर खबरें छपी है । उन्ही खबरों के संबंध में आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी के साथ वार्ता में विधायक दुर्गेश्वर ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता जताई हैं ।
0 टिप्पणियाँ