52 हज़ार की नकदी से भरा बैग वापस लौटाकर PRD जवान ने पेश की ईमानदारी की मिशाल
गत दिवस यमुनोत्री धाम पैदल रास्ते, घोड़ा पड़ाव पर तैनात PRD के जवानब बिशन सिंह रावत को एक बैग पड़ा मिला जिसमें 52,000 रु0 नकदी व 1 मोबाइल फोन था। जवान द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुये बैग के मालिक की जानकारी कर बैग को नकदी व मोबाइल फ़ोन के साथ तीर्थयात्री राजीव शुक्ला (कोलकाता) को वापस लौटाया गया।
0 टिप्पणियाँ