दुष्कर्म पीड़िता छात्रा को न्याय दिलाने हेतु पत्रकार संघ ने ज्ञापन प्रेषित कर त्वरित जांच की मांग की । सबूतों के साथ छेड़छाड़ व राजनीतिक दबाव में समझौते की कोशिश करने वालो के खिलाफ शक्त कार्यवाही की मांग की । आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा । To provide justice to the rape victim student, the Journalist Association sent a memorandum demanding immediate investigation. Demanded strong action against those who tried to tamper with evidence and compromise under political pressure. The police arrested the accused teacher and sent him to jail.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला


 गत दिवस पुरोला थाने के अंतर्गत स्कूली छात्रा के साथ हुई दुष्कर्म की घटना से आमजन को अंदर से झकझोर कर रख दिया है । आरोपित शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपित शिक्षक ने 2 दिन पहले किसी बहाने  नाबालिग छात्रा को घर पर बुलाकर घटना को अंजाम दिया है । दुष्कर्म पीड़िता को कल परिजनों द्वारा उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से छात्रा को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।


 घटना की निष्पक्ष जांच को लेकर रंवाई पत्रकार संघ पुरोला के तत्वावधान में पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से पुलिस महा निदेशक, उत्तराखंड को ज्ञापन प्रेषित कर त्वरित जांच की मांग की है । पत्रकार संघ ने कहा कि पूर्व में इस तरह की घटनाओं में हुए समझौते की बजह से पीड़िताओं को न्याय नही मिल पाया है । जिस कारण इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति हो रही है ।


पत्रकार संघ ने दुष्कर्म आरोपी को सख्त सजा दिलाने के लिए राजनीतिक दबावों से ऊपर उठकर जॉच की मांग करते हुए समझौते की कोशिश करने वालो के खिलाफ शक्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है ।

वही आरोपी शिक्षक को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज प्रबंधन समिति ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है व आरोपी को शक्त से शक्त सजा दिलाने की मांग की है । 

 ज्ञापन देने वालो में जगमोहन पोखरियाल, जयबीर रावत, गजेन्द्र सिंह चौहान, रोहित बिजल्वाण, प्रताप रावत, दीपेंद्र कलुडा व अरविंद जयाडा सहित आमजनमानस उपस्थित रहा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ