सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर ; उत्तरकाशी जनपद के एक बड़े नेता की मुख्यमंत्री से मुलाकात । अगले हफ्ते हो सकते हैं बीजेपी में शामिल । लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को बोल्ड करने की पूरी तैयारी में बीजेपी । Big news quoting sources; A big leader of Uttarkashi district met the Chief Minister. May join BJP next week. BJP is fully prepared to bold Congress even before Lok Sabha elections.

 गजेन्द्र सिंह चौहान

उत्तरकाशी, विगत 6 माह में बीजेपी में शामिल होने वालों की बड़ी लिस्ट है । 2 दर्जन से अधिक पूर्व विधायक समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल हो चुके हैं । वर्ष 2017 व 22 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से हारे नामी चेहरे भी बीजेपी में पिछले दिनों शामिल हो चुके हैं । यही नही बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है ।




बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दे रही है । कांग्रेस के नामी गिरामी चेहरे अब बीजेपी के हो गये है । उत्तरकाशी जनपद में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा रही है ।

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के एक बड़े चेहरे की मुख्यमंत्री से आजकल में मुलाकात हुई है व अगले हफ्ते एक बड़े आयोजन में खूद मुख्यमंत्री उनको पार्टी की सदस्यता दिलाने वाले हैं ।

बीजेपी के एक के बाद एक चले मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस चारो खाने चित होती नजर आ रही है । जनपद में कांग्रेस की बैठकों में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति नगण्य सी हो गई है । ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में कोई भी बड़ा चेहरा कांग्रेस से उम्मीदवार बनने का जोखिम नही उठायेगा व कांग्रेस पारी की सुरुवात में ही बोर्ड होती नजर आ रही है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ