गजेन्द्र सिंह चौहान
उत्तरकाशी, विगत 6 माह में बीजेपी में शामिल होने वालों की बड़ी लिस्ट है । 2 दर्जन से अधिक पूर्व विधायक समर्थकों सहित बीजेपी में शामिल हो चुके हैं । वर्ष 2017 व 22 के विधानसभा चुनावों में मामूली अंतर से हारे नामी चेहरे भी बीजेपी में पिछले दिनों शामिल हो चुके हैं । यही नही बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती है ।
बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत अभियान के तहत उत्तराखंड में कांग्रेस को एक के बाद एक झटके दे रही है । कांग्रेस के नामी गिरामी चेहरे अब बीजेपी के हो गये है । उत्तरकाशी जनपद में कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई जा रही है ।
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक जनपद के एक बड़े चेहरे की मुख्यमंत्री से आजकल में मुलाकात हुई है व अगले हफ्ते एक बड़े आयोजन में खूद मुख्यमंत्री उनको पार्टी की सदस्यता दिलाने वाले हैं ।
बीजेपी के एक के बाद एक चले मास्टर स्ट्रोक से कांग्रेस चारो खाने चित होती नजर आ रही है । जनपद में कांग्रेस की बैठकों में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति नगण्य सी हो गई है । ऐसे में आगामी लोकसभा चुनाव में कोई भी बड़ा चेहरा कांग्रेस से उम्मीदवार बनने का जोखिम नही उठायेगा व कांग्रेस पारी की सुरुवात में ही बोर्ड होती नजर आ रही है ।

0 टिप्पणियाँ