हल्द्वानी। वनभूलपुरा में अवेध रूप से बनाये गये मदरसे को तोड़ने से फैली हिंसा में 6 लोगो की मौत हो गई है । हिंसा के दौरान तीन सौ से अधिक लोग घायल हो गए है । दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं ।
गुरुवार को हुई हिंसा में गफूर बस्ती निवासी जॉनी और उसका बेटा अनस, आरिस (16) पुत्र गौहर, गांधीनगर निवासी फहीम और वनभूलपुरा के इसरार और सीवान (32) की मौत हो गई।

0 टिप्पणियाँ