जखोल गांव सोमेश्वर महादेव का माघ देवगोत मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाय गया। Magh Devgot fair of Someshwar Mahadev of Jakhol village was celebrated with great enthusiasm.

 एडवोकेट किशन सिंह रावत, जखोल 

22गाँवो के थान जखोल में आज विगत वर्षों की भांति सोमेश्वर महादेव माघ देवगोत का मेला बड़े हर्षोल्लास के साथ मनायगाय। देवगोत मेला क्षेत्र में सुख समृद्धि व उन्नति के लिए मनाया जाता है।


और सूर्य उत्तरायण होने की स्थिति में मनाया जाता है। आज से देवता 15 दिनों तक जखोल में ही विराजमान रहेगा। उसके बाद धारा सावनी सुनकुंडी सटुड़ी पाँव सिरगा सौड़ सांकरी सिदरी कोटगांव में देवगोत मेला मनाया जाएगा। उसकेबाद होली में देवता की डोली जखोल पहुँचेगी।

देवगोत मेले में क्षेत्र के गणमान्य लोग दाने सयाने लोग मौजूद रहे ।और पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल सांकरी मंडलाध्यक्ष दर्शन रावत ब्लाक प्रमुख बचन पंवार मोरी  मण्डल महामंत्री प्रेम चौहान  महावीर राणा कोंग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता जयमोहन राणा आदि मौजूद रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ