भगवान श्रीराम मूर्ति एवम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लाखामंडल स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर में यज्ञ व प्रसाद वितरण का आयोजन । God Sriram Temple Pran Pratisth

अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर एवम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के पावन दिवस पर लाखामन्डल स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में पूजारी समिति द्वारा श्रीराम यज्ञ व प्रसाद वितरण किया गया है।


इस अवसर पर शिव मन्दिर पूजारी समिति के अध्यक्ष शुशील गौड़ ने कहा कि 500 सौं वर्षो के बाद हमे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के  साक्षी होने का गौरव प्राप्त हुआ है । पुजारी समिति के अध्यक्ष ने कहा की सांयकाल मंन्दिर परिसर में  हजारों दीपक प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाएंगे, इस । इस अवसर पर कथा वाचक आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने यज्ञ हवन आदि सम्पन्न करते हुए कहा की भारत वर्ष का समाज आज  सौभाग्यशाली हैं और हम सभी अपने सौभाग्य की सराहना करते हैं ।

  आचार्य मधुर ने कहा की हम सभी को श्रीराम के आदर्शो पर चलकर भारत को अखण्ड व आदर्श बनाना है ।इस अवसर पर पुजारी समिति के पदाधिकारी सचिव अतर दत्त बहुगुणा, कोषाध्यक्ष बाबूराम शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन लाल बहुगुणा, महासचिव रामकृष्ण शर्मा, केशव शर्मा,प्रभराम गौड़,जगत राम शर्मा, राजाराम भट्ट,उतम गौड़, नीरज बहुगुणा व पुजारी समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ