श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या से आये अक्षत कलश को संघ के प्रांत सेवा प्रमुख ने जिला अभियान टीम को सौंपा । डामटा व नौगांव में श्रीराम के जयघोष व अक्षत कलश के साथ निकली भव्य शोभा यात्रा । The state service chief of the Sangh handed over the intact Kalash, which came from Shri Ram Janmabhoomi Teerth Ayodhya, to the district campaign team. A grand procession took place in Damta and Naugaon with chants of Shri Ram and Akshat Kalash.

 


आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ अयोध्या से आये अक्षत कलश को प्रांत सेवाप्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  पवन  ने जिला अभियान टीम को सौंपा है जिला अभियान प्रमुख पवन नोटियाल व सह अभियान प्रमुख आचार्य लोकेश बडोनी मधुर व चंद्रकांता रावत ने खण्ड प्रमुखो को सौंपा है ।,

अभियान का सुभारम्भ नौगांव व डामटा में शोभायात्रा निकाली गई जिसमें मातृशक्ति विभिन्न संगठनों ने श्रीराम के जयकारों के साथ यात्रा निकाली गई ,। शोभायात्रा को सम्बोधित करते हुए अभियान प्रमुख पवन नोटियाल ने कहा १जनवरी से १५ जनवरी तक पूजित अक्षत को हर घर पहुंचाने है,

सह अभियान प्रमुख आचार्य लोकेश बडोनी मधुर ने कहा 500 वर्षों के संघर्षों व कारसेवकों के बलिदानों के परिणामस्वरूप आज हम अपने आराध्य भगवान श्री राम को भब्य मन्दिर की 22 जनवरी 2024 को प्राण-प्रतिष्ठा देखने व दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा, आचार्य मधुर ने कहा प्रत्येक प्रत्येक हिंदू अपने घरों में पांच-पांच दीपक जलाएं और पूरे घर को रोशनी से भर देना है दीपावली जैसा पर्व मनाना है,

जिला कार्यवाह गोविंद राणा ने कहा अयोध्या से पूजित अक्षत हर घर तक प्रसाद के रूप में पहुंचने है, शोभायात्रा में जिला प्रचारक नविन, कबूल पंवार, पूलम पंवार, शशीमोहन राणा,श्याम डोभाल, दिनेश पंवार, अनिता परमार , मीना रावत, सीमा रावत,कमला राणा,पीताम्बर नोटियाल, डाक्टर बचन रावत, विकास, लबेश, नारायण सिंह चौहान, महावीर शाह, जयवीर रावत, दिनेश नोटियाल, आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ