पुरोला विधानसभा आगमन पर राजकुमार का डामटा से लेकर पुरोला तक भव्य स्वागत । बागवानी विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनने पर प्रथम बार पुरोला आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया ढोल-नगाड़ों व फूल- मालाओं से भव्य स्वागत । On arrival at Purola Assembly, the prince was given a grand welcome from Damta to Purola. On his arrival at Purola for the first time after becoming the Vice President of Horticulture Development Council, BJP workers gave him a grand welcome with drums and flower garlands.

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला





 बागवानी विकास परिषद का उपाध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार पुरोला विधानसभा आगमन पर राजकुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजनमानस ने ढोल- नगाड़ों व फूल- मालाओं से भव्य स्वागत किया । डामटा, बर्निगाड व नौगांव में कार्यकर्ताओं ने उनका व भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा का भव्य स्वागत कर प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।


नौगांव में जनसभा को सबोधित करने के बाद राजकुमार दोपहर बाद करीबन पौने तीन बजे पुरोला पहुंचे । पुरोला में तहसील गेट के पास एकत्रित कार्यकर्ताओ ने ढोल- नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया । पुरोला पहुंचने पर राजकुमार ने सर्वप्रथम पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री बीएल जुवांठा के स्मृति स्थल पर जाकर पुष्पगुच्छ अर्पित किये ।

तत्पश्चात कार्यकर्ताओं ने जुलूस के साथ बैंड बाजो की धुन के साथ उन्हें स्वागत कार्यक्रम स्थल असीएसबीटी कॉम्प्लेक्स ले गये । स्वागत कार्यक्रम के साथ सेवा निवृत्त शिक्षक जयबीर रावत ( नागराज) को जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा व राजकुमार ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया ।

कार्यक्रम स्थल पर राजकुमार के स्वागत में जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा ने सर्वप्रथम भाजपा- मोदी- धामी जिंदाबाद के जयघोष किया । उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जुवांठा के बाद पुरोला विधानसभा के किसी भी व्यक्ति को राज्य सरकार में महत्वपूर्ण पद नही मिले । उन्होंने कहा कि राजकुमार पहले व्यक्ति है जिन्हें पार्टी नेतृत्व ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है । उन्होंने कहा कि जबसे धामी मुख्यमंत्री बने हैं पुरोला विधानसभा ही नही अपितु पुरोला जनपद उत्तरकाशी की विकास योजनाओं को गति मिली है ।


इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पवन नोटियाल, मंडल अध्यक्ष जगमोहन पंवार, मंडल महामंत्री राजेश भंडारी, राहुल नोटियाल, दिवाकर उनियाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पीएल हिमानी, राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, बलदेव रावत, हेमराज रावत, बद्रीप्रसाद नोडियाल, मदन नेगी, एलम पंवार, धरमलाल सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ