गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
जेबीपी फाउंडेशन के द्वारा शनिवार को GIC मोल्टाड़ी एवं राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के गरीब प्रतिभावान छात्र–छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार ने फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया है।
शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज मोल्टाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में जेबीपी फाउंडेशन के संस्थापक सेवानिवृत्त बैंक
अधिकारी एसएन शर्मा ने विद्यालय के 07 गरीब मेधावी छात्र/ छात्राओं को 10–10 हजार तथा राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के 5 बच्चों को 11–11 सौ रुपए के चैक वितरित किए। इस दौरान एसडीएम देवानंद शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मीप्रसाद बधानी व राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय उदकोटी के प्रधानाध्यापक पृथ्वी सिंह रावत ने फाउंडेशन के संस्थापक एसएन शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। फाउंडेशन द्वारा गरीब छात्र–छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने पर विद्यालय परिवार ने फाउंडेशन का आभार जताया है।


0 टिप्पणियाँ