सांकरी में टूर ऑपरेटरों की बैठक । सोमेश्वर महादेव की निशानी छूकर एकमत से तय हुए टूर पैकेज दरे । पर्यावरण संरक्षण व साफ सफाई का लिया संकल्प । operators decided tour packages by touching the sign of Someshwar Mahadev & took pride in cleanness.

मंगलवार को साकरी में समस्त दुर आपरेटरों की बैठक आहुत की गई ।  बैठक की अध्यक्षता चन्द्रमणी रावत की अध्यक्षता में की गई । बैठक में सभी दुर आपदेटरों के द्वारा समस्त पर्यटक स्थलो के दूर पैकेज दरों पर पर विचार-विमर्श किया गया ।


  सभी टूर आपरेटरों ने इस्ट देव सोमेश्वर महाराज की निशानी (डांगरी) छुकर यह शपथ लिए की कमिटी के दवारा रखे गये टूर पैकेज दरों का उल्लघन नहीं करेंगे ।

 अगर किसी प्रकार किसी भी दूर आपरेटो व्दारा नियमों का उल्लघन किया जाता है तो उसका बहिष्कार कर उसकी कम्पनि को दुर आपरेटर संघ से बाहर किया जायेग। प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया  है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ