मंगलवार को साकरी में समस्त दुर आपरेटरों की बैठक आहुत की गई । बैठक की अध्यक्षता चन्द्रमणी रावत की अध्यक्षता में की गई । बैठक में सभी दुर आपदेटरों के द्वारा समस्त पर्यटक स्थलो के दूर पैकेज दरों पर पर विचार-विमर्श किया गया ।
सभी टूर आपरेटरों ने इस्ट देव सोमेश्वर महाराज की निशानी (डांगरी) छुकर यह शपथ लिए की कमिटी के दवारा रखे गये टूर पैकेज दरों का उल्लघन नहीं करेंगे ।
अगर किसी प्रकार किसी भी दूर आपरेटो व्दारा नियमों का उल्लघन किया जाता है तो उसका बहिष्कार कर उसकी कम्पनि को दुर आपरेटर संघ से बाहर किया जायेग। प्रस्ताव सर्वसहमति से पारित किया गया है ।
0 टिप्पणियाँ