रविवार को व्यापार मण्डव बडकोट में व्यापारियों की आम बैठक जिला अध्यक्ष कबूल पंवार की अध्यक्षता में आहूत की गई , बैठक में निम्न प्रस्ताव पारित किये गये.
पिछली कार्यवाही की पुण्टी की गई
-
व्यापारियों की सम्याओं पर विचार विर्मश कर संगठन की मजबूती पर विचार किया गया ।
नगर व्यापार मण्डल बडकोट के चुनाव पर विचार विभश किया गया । व्यापार मंडल के लेखे जोखे पर विचार विमर्श किया गया ।
चुनाव पर विचार विर्मश कर सभी व्यापारियों द्वारा निर्विरोध कार्यकारिणी के लिए सहमति जताई गई । प्रस्ताव राजाराम जगूड़ी अध्यक्ष व्यापार मण्डल द्वारा रखा गया तथा राघवनन्द बहुगुणा पूर्व नगर अध्यक्ष द्वारा प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया ।,
सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर धनबीर सिंह रावत, संरक्षक राघवानंद बहुगुणा व उपाध्यक्ष पद पर प्रकाश राणा एवम प्रदीप को निर्विरोध चुना गया । सोहन गैरोला की सर्वसहमति से नगर महामंत्री चूना गया ।
नव निर्वाचित कार्यकारिणी को प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र असवाल की गरिमामयी उपस्थित में जिला अध्यक्ष क़बूल पंवार द्वारा पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुरेंद्र रावत जिला कोषाध्यक्ष अरविंद खडुडी , जिला मीडिया प्रभारी नितिन चौहान जिला संगठन मंत्री राजेश नेगी जिला मंत्री शांति बेलवाल उपस्थित रहे ।


0 टिप्पणियाँ