Two smugglers arrested in Mori with one kilo and 816 grams of illegal hashish: एक किलो 816 ग्राम अवैध चरस के साथ मोरी में 02 तस्कर गिरफ्तार


उत्तरकाशी,


 अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 व मुहिम "उदयन" के अंतर्गत अवैध नशा तस्करों की धर-पकड हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन  प्रशान्त कुमार* के निकट पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी  प्रकाश राणा एवं थानाध्यक्ष मोरी  मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एसओजी* की संयुक्त टीम द्वारा आज प्रातः में मोरी नैटवाड़ रोड छिवाड़ा खड्ड  के पास से 02 नशा तस्करों ज्ञान चन्द व प्यारे लाल को क्रमशः 906 व 910 ग्राम ( कुल 1.816 किग्रा0) अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया,* मामले मे थाना मोरी पर NDPS Act के अंतर्गत दोनो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। 



पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों द्वारा बताया वह चरस को देहरादून बेचने के लिए जा रहे थे। दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।


*गिरफ्तार अभियुक्त:-*


1- ज्ञानचन्द पुत्र सोबनू निवासी धारा मोरी उम्र-42 वर्ष।

2- प्यारे लाल पुत्र मरसुख निवासी कलाप मोरी उम्र- 20 वर्ष। 


*पुलिस टीम-*

1- थानाध्यक्ष मोरी, श्री मोहन कठैत

2- प्रभारी एस0ओ0जी, श्री प्रकाश राणा

3- हे0का0 ओसाफ खान- एसओजी

4- हे0का0 बबलू खान-एसओजी

5- हे0का श्यामबाबू

6- का0 गणेश राणा

7- का0नितेश  बिज्लवाण

8- का0 अनिल तोमर

9- का0 सुनील जायडा-एसओजी

10- का0 अनिल तोमर- एसओजी



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ