adhakar pratibhaag kiya Under the Swachhata Hi Seva Fortnight, BJP officials and employees participated enthusiastically in the Shramdaan program for cleanliness in Purola on Sunday.: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रबिवार को पुरोला में भाजपा पदाधिकारियों सहित कर्मचारियों ने स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया

 गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला- उत्तरकाशी।


स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रबिवार को पुरोला नगर क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान चलाया। पुरोला नगर क्षेत्र में स्वच्छता के लिए श्रमदान पर एक घण्टे का आयोजन किया गया,  जिसमे नगर पंचायत, भाजपा के पदाधिकारि व कार्यकर्ता, बीएल जुवांठा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस,रेंजर्स,रोवर्स छात्र-छात्राओं सहित नगर पंचायत,लोकनिर्माण,तहसील प्रशासन,न्यायालय,सिंचाई निर्माणखण्ड,जल संस्थान,पीएमजीएसवाई,रा0 बालिका,अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज , राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज गुण्डियट गांव के अलावा कई सरकारी व गैर सरकारी संगठनों ने प्रतिभाग कर कमल नदी,छाड़ा खड्ड, कुमोला खड्ड व नगर के सातों वार्डों में स्वच्छता अभियान चला कर कई कट्टे जैविक तथा अजैविक कूड़ा एकत्रित कर स्वच्छता का संदेश दिया।


भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र राणा, जिला महामंत्री पवन नोटियाल व प्रदेश मंत्री एसटी मोर्चा राजेंद्र शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यकर्तासो संग स्वच्छता अभियान चलाया ।

कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 एके तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज मे स्वच्छता के प्रति अपने कर्तब्य को लेकर जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण है जिससे समाज के हर व्यक्ति के अंदर स्वयं के उत्तरदायित्व की भावना जाग सके तभी हमारे आसपास का पर्यावरण संरक्षित रह सकता है व हमारे स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत के साथ समृद्ध भारत का सपना साकार हो सकता है।


  कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 एके तिवारी सहित नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत, वरदेव नेगी, जेपी राही,विहारी लाल शाह,राकेश पंवार, कृष्णदेव,वाईपी रतूड़ी,यमुना प्रसाद, राजेन्द्र लाल, गौहर फातिमा,तब्बसुम जंहा, जगमोहन पंवार मंडल अध्यक्ष बीजेपी, राजेश भंडारी मंडल महामंत्री बीजेपी, विनोद कुमार,भोपाल सिंह कार्की, डॉ0 बिशम्बर जोशी,अमीचन्द शाह आदि कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ