देहरादून, पूर्व में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में सम्मिलित हुये अभ्यर्थियों ने सोमवार को पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल से भेंट कर भर्ती परीक्षा की प्रतीक्षा सूची जारी करने की मांग की । अभ्यर्थियों ने विधायक को मांगपत्र देकर कांस्टेबल भर्ती वर्ष 2021 की विज्ञप्ति अनुसार 1521 पदों के सापेक्ष रिक्त चल रहे लगभग 250 पदों पर प्रतीक्षा सूची जारी करने एवं नई प्रतीक्षा सूची नियमावली में शामिल करने की मांग की ।
अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि वर्ष 2021 में पुलिस कांस्टेबल के 1521 पदों पर हुई भर्ती के सापेक्ष चयनित होने के उपरान्त विभिन्न कारणों से लगभग 250 अभ्यर्थियों द्वारा ज्वाईन न करने एवं कुछ अभ्यर्थियों द्वारा अन्य भर्तियों में चयनित होने के कारण यह पद रिक्त चल रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि लम्बे अन्तराल के बाद वर्ष 2021 में विज्ञप्ति प्रकाशित हुई है जिस कारण 7 वर्ष पश्चात विज्ञप्ति जारी होने से पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु निर्धारित ऊपरी आयु सीमा 22 वर्ष है जिसको अधिकांश अभ्यर्थी पार कर चुके हैं तथा नई भर्ती के लिए अर्ह नहीं रह गये हैं।
अभ्यर्थियों ने मांगपत्र में रिक्त चल रहे पदों में प्रतीक्षा सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को नई नियमावली के अनुसार वरीयता क्रम में नियुक्ति प्रदान करने की माँग की है । व जनहित में चल रहे लगभग 250 रिक्त पदों प वरीयता क्रम में नई नियमावली के अनुसार प्रतीक्षा सूची नियमावली में शामिल करने की मांग की।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सभी अभ्यर्थियों को सहयोग का आश्वासन दिया व प्रतीक्षा सूची करवाने को लेकर हर सम्भव प्रयास करने की बात कही ।


0 टिप्पणियाँ