National Joint General Secretary of BJP will discuss organizational issues with cabinet ministers, senior MLAs, party and front officials during his three-day visit to Uttarakhand.: भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संगठन उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास पर कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों, पार्टी एवं मोर्चे पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक विषयों पर करेंगे

देहरादून 29 सितंबर। भाजपा के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री संगठन  वी सतीश आज अपने तीन दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे हैं । इस दौरान वह सभी कैबिनेट मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों, पार्टी एवं मोर्चे पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय एवं प्रादेशिक संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा कर रहे हैं । 



प्रदेश मीडिया प्रभारी  मनवीर चौहान ने  सतीश के दौरे से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी देते बताया कि केंद्रीय सांगठनिक कार्यक्रमों एवं राज्य में पार्टी की गतिविधियों के समन्वय हेतु उनका यह प्रवास है । वह इस दौरान सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों एवं वरिष्ठ विधायकों से अलग अलग चर्चा करेंगे । साथ ही उन्होंने आज पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त मोर्चों और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों से मुलाकात की जिसमे प्रमुखता युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, शामिल रहे। 

 प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट  ने बताया कि वी सतीश जी संगठन के राष्ट्रीय कार्यक्रमों का राज्य में क्रियान्वयन के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे । इसी तरह प्रदेश नेतृत्व द्वारा भी स्थानीय मुद्दों एवं सामाजिक, राजनैतिक घटनाक्रमों के अनुशार संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी । इस  प्रवास का मकसद सरकार में मौजूद संगठन के प्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों से भविष्य की रणनीति को लेकर आवश्यक फीड बैक लेना और केंद्रीय नेतृत्व की अपेक्षा को लेकर मार्गदर्शन देना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ