Alto car accedent in Purola: जरमोलाधार-पुरोला के मध्य एक आल्टोकार रोड़ से लगभग 20-30 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त

 कॉलर जगमोहन राणा द्वारा सूचना हैं कि जरमोलाधार-पुरोला के मध्य एक आल्टोकार UK 1167 रोड़ से लगभग 20-30 मीटर नीचे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं। जिसमे वाहन चालक सहित 04 लोग सवार थे। वाहन चालक को हल्की चोटे लगी हैं अन्य लोग सुरक्षित हैं। घायल वाहन चालक को CHC पुरोला में पहुँचाया जा रहा रहा हैं। 


कार में सवार चौहान व विजय रावत को मामूली चोटें आई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ