Purola Breaking : पुरोला में ठेकेदार यूनियन की नई कार्यकारिणी का सर्वशहमति से निर्वाचन । दयाराम नेगी अध्यक्ष, चमन प्रकाश कोषाध्यक्ष व भारत बडोनी को मिली सचिव की जिम्मेदारी ।

 


पुरोला में लंबे अंतराल के बाद ठेकेदार यूनियन की नई कार्यकारिणी का सर्वशहमति से  चुनाव हो गया है ।


 दयाराम नेगी को अध्यक्ष , चमन प्रकाश , कोषाध्यक्ष व भारत बडोनी को  सचिव बनाया गया है ।


 नवगठित कार्यकारिणी को बद्रीप्रसाद नोडियाल, लोकेश उनियाल, मनोज उनियाल, राजपाल पवार वीरेंद्र सिंह चौहान, गोविंद पवार, गंभीर सिंह चौहान, सत्तर सिंह चौहान, धीरेंद्र नेगी, सुनील भंडारी व आचार्य लोकेश बडोनी सहित सभी ठेकेदारों ने बधाई दी है ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ