गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
रवांई घाटी के पत्रकारों ने गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन पोखरियाल की अध्यक्षता में एक बैठक आहुत की । बैठक में सर्वसम्मति से रवांई वैली पत्रकार संगठन का गठन किया गया।
संगठन में संरक्षक मंडल की जिम्मेदारी जगमोहन पोखरियाल, व जयवीर सिंह रावत को दी गई है। बैठक में सर्वसम्मति से रोहित बिजल्वाण को अध्यक्ष बनाया गया है। दीपेंद्र सिंह कलूडा को उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह रावत को महासचिव व आचार्य लोकेश बडोनी मधुरजी को संगठन का प्रवक्ता बनाया गया ।
बैठक की जानकारी देते हुए संगठन के प्रवक्ता आचार्य लोकेश बडोनी ने बताया कि सितंबर माह में कार्यकारिणी का विस्तार कर नए सदस्यों को जोड़ा जायेगा ।
पद और नाम
अध्यक्ष– रोहित बिजलवान
उपाध्यक्ष–दीपेंद्र सिंह कलूडा
महासचिव–प्रताप सिंह रावत
0 टिप्पणियाँ