सीमांत उत्तरकाशी जिले में ‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान का उल्लास दिनों-दिन गहराता जा रहा है।
आज जिले में अनेक स्थानों शिला फलकम स्मारक की स्थापना करने के साथ ही पंच प्रण शपथ लेने और अमृत वाटिका का निर्माण जैसी गतिविधियां हर्षोंल्लास के साथ आयोजित की गईं। इस मौके पर अनेक स्थानों पर तिरंगा फहराने के साथ ही भव्य आयोजन करते हुए मिट्टी यात्रा निकाली गई। इन आयोजनों में महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही।
‘मेरी माटी मेरा देश‘ अभियान के दौरान जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय में 15 अगस्त तक अनेक कार्यक्रम आयोजित कर स्मारक स्थापना, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, मिट्टी यात्रा आदि कार्यक्रम होंगे। 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा‘ फहरायए जाने का कार्यक्रम भी तय हुआ है। अभियान को लेकर जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों तक लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
पहले दिन से ही बडी संख्या में लोग इस अभियान में जुटते जा रहे हैं। अभियान के दूसरे दिन आज जिले के अनेक गांवों में समारोहपूर्वक शिलाफलकम स्मारक की स्थापना कर वीर शहीदों को नमन किया गया और अमृत वाटिका का निर्माण किया गया। अनेक जगहों पर लोगों ने हाथ में मिट्टी लेकर पंच प्रण शपथ ली और गांव की मिट्टी लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक तिरंगे के साथ मिट्टी यात्रा निकाली।
नगर पंचायत परिसर पुरोला में इस अवसर पर अमृत वाटिका का निर्माण किया गया व नगर के विभिन्न वार्डो से लाई गई मिट्टी को हाथ मे उठा अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत नेओ सभी को पंच प्रण शपथ दिलाई ।
नगर पंचायत कार्यालय में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत आयोजित समारोह में स्मारक, अमृत वाटिका की स्थापना, वीरों का वंदन, मिट्टी यात्रा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित लोंगो ने पंच प्रण शपथ भी ली। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी, सभासद विनोद नौडियाल, अधिशासी अधिकारी हर्षवर्धन सिंह रावत, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष दीपक नौडियाल, महामंत्री अंकित पंवार, सतीश चौधरी,मीना सेमवाल, रामप्यारी रतूड़ी आदि मौजूद थे।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में "मेरी माटी मेरा देश" अभियान के तहत आज राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स के छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा एक अमृत वाटिका की स्थापना की गई साथ ही पंच प्रण शपथ के साथ "मेरी माटी मेरा देश" अभियान प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को आजादी के इस अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए अपनी संस्कृति पर गर्व करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ गणेश प्रसाद ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रत्येक छात्र से इस अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया और दिनांक 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी भूपाल सिंह कार्की, डॉक्टर तबस्सुम जहां आदि उपस्थित थे।
इसी सिलसिले में नौगांव ब्लाक मुख्यालय पर विभिन्न गांवों से लाई गई मिट्टी एकत्रित की गई। जबकि चिन्यालीसौड में नगरपालिका में भी शिला फलक का लोकार्पण करने के साथ ही पालिकाध्यक्ष बीना बिष्ट ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण शपथ दिलाई।
0 टिप्पणियाँ