meaningful initiative of tree plantation गुंदियाट गांव सावन महोत्सव मेले पर वृक्षारोपण की सार्थक पहल कर युवाओं ने दिया संस्कृति संरक्षण के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश ।


गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला


सावन मेले के सुअवसर पर ग्राम पंचायत गुंदियाट गांव के युवा शक्ति द्वारा हर वर्ष की भांति बांज एवम देवदार भीमल,मोर पंखी आदि के पौधे रोपित किये गए,इस अवसर पर कपिल पर्यावरण एवं ग्रामोत्थान युवक मंगल दल के अध्यक्ष  रोहित नौटियाल

,वन विभाग के  आर्य  वनकर्मी,वन सरपंच दीपक राणा,संयोजक महेश नौटियाल जी(राजस्व उपनिरीक्षक), समाजसेवी आचार्य लोकेश बडोनी मधुर जी ने कहा युवाओं के द्वारा हर वर्ष मेलों के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण करना सराहनीय पहल है प्रकृति के संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है उस से ज्यादा आवश्यक उनका संरक्षण करना है इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता  घनश्याम गैरोला जी,एवम गांव के तमाम ऊर्जावान युवा उपस्थित रहे,ओर बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण किया

,साथ ही पूर्व के वर्षों में रोपित कुछ सफल पौधों को देखकर हर्षित हुए,,एवम युवाओं द्वारा आगे भी इस तरह के जनहितैषी कार्यक्रम को भी लागू रखने की बात कही गयी।।वन विभाग द्वारा गांव के युवाओं को साधुवाद शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।। कार्यक्रम में  विरेन्द्र नोटियाल गगन नोटियाल हरीश, अनुराग, प्रांजल गौरव अंशुल शुभम नोटियाल अनुप माही विरेन्द्र दीपक तुषार त्रिलोक, सन्तोष आदि उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ