हारूण मेला और पांडव नृत्य की रही धूम।मंगलवार तथा बुधवार(8,9अगस्त)को मां राजराजेश्वरी प्रांगण मनेरी में हारुणी मेले के अवसर पर समेश्वर देवता जखोल, वासुगी नाग देवता औंगी,वासुकी नाग देवता हीना और यजमान की भूमिका में वासुकी नाग देवता मनेरी की छत्र छाया में भव्य मेला और पांडव नृत्य संपन्न हुआ।उपस्थित विशाल जनसमूह द्वारा देव डोली तथा रासो नृत्य कर अपने आराध्य से सभी के कल्याण की कामना की गई।
0 टिप्पणियाँ