मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भ्रष्टाचार के आरोपो से घिरे उद्यान निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा के निलंबन का आदेश दिया है ।
गौरतलब है कि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जरमोला बाग में उद्यान विभाग द्वारा लगाई गई सेब की नर्सरी व रूट स्टॉक पौधों की खरीद में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया गया था ।
उद्यान निदेशक के निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है । उन्होंने पुरोला विधानसभा की जनता की की ओर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही बताया ।
0 टिप्पणियाँ