गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला/उत्तरकाशी
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला ने राष्ट्रीय सेवा योजना के अंर्तगत वृक्षारोपण व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएफओ टोंस वन प्रभाग पुरोला सुबोध काला ने स्वच्छ पर्यावरण के लिये प्लास्टिक उन्मूलन पर विस्तार से बताया ।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा ने वृक्षारोपण कर वनों को जीवन का आधार बताया व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया । वही नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रो ने जागरूकता रैली के साथ कार्यलय परिसर,खेल मैदान नगर के वार्ड में छायादार,फलदार व चारापति प्रजाति के सैकडों पेडो का रोपण कर नगर क्षेत्र में सफाई अभियान के साथ पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प लिया, वहीं टौंस वन प्रभाग ने कमल नदी के तट सहित महाविद्यालय परिसर,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नगर के खेल मैदान सहित विभिन्न रेंजों में संयुक्त रूप से मोर पंख, कपूर,बगोनवेलिया,सीलवर ओक व तिलखन आदि कई प्रजातियों के सैकड़ों पौधे रोपे वहीं ढडियार,मोरी,आरा कोट,सांद्रा,रामा जरमोला समेत ढकाडा,हुडोली,सिकारू,करडा के ग्राम वन पंचायतों के साथ मिलकर छायादार फललदार पौधे रोपेने का लक्ष्य तय किया है ।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख रीता पंवार,महाविद्यालय के प्राचार्य ए के तिवारी,कृष्ण देव रतूड़ी,राजेन्द लाल आर्य,गोहर फातिमा,यमुना प्रसाद रतूड़ी,यशवीर चौहान, अनिता थपलियाल, गोविंद चौहान, वीरेन्द्र टम्टा, जयप्रकाश राही, चंद्रपाल, सुबास रही आदि ने वृक्षारोपण कर प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण बनाने का संकल्प लिया ।
0 टिप्पणियाँ