क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करनें को लेकर व्यापारियों व प्रतिनिधियों संग पुलिस ने की बैठक।
गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला / उत्तरकाशी
पुरोला बाजार में रविवार देर सायं समुदाय विशेष की बन्द दुकानों के बाहर देव भूमि रक्षा अभियान के बैनर तले धमकी भरे पोस्टर चिपकाए जाने की घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है । पोस्टर में समुदाय विशेष के दुकानदारों को तत्काल पुरोला छोड़ने की चेतावनी दी गई है । पोस्टर में दुकानें खाली कर पुरोला छोड़ने की अंतिम तारीख 15 जून लिखकर कहा गया है कि ऐसा न करने पर अंजाम वक्त बतायेगा । पुलिस व प्रशासन ने मामलें की गंभीरता देख षड्यंत्र के तहत माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्तरुख अख्तियार कर अज्ञात के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सोमवार को क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करनें को लेकर व्यापार मंडल व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की । वहीं षड्यंत्र के तहत देर सांय पोस्टर चिपकानें,समुदाय विशेष को धमकी देने, धार्मिक भावनाओं को भड़कानें व शांति व्यवस्था बिगाड़ने की मंशा के तहत देश भूमि रक्षा अभियान के अंज्ञात लोगों के खिलाफ थानें में मुकदमा दर्ज कर षड्यंत्र करनें तहत पोस्टरों से माहौल खराब करनें की जांच शुरू कर दी है।
वही समुदाय विशेष के लोगो ने उपजिलाधिकारी देवानन्द शर्मा व थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा व गलत कार्यो लिप्त व्यक्ति को कड़ी सजा देने व समुदाय की बन्द पड़ी दुकानों को सुरक्षा देने को लेकर ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में कहा गया है कि समुदाय विशेष के कुछ परिवार वर्षों से सौहार्द पूर्ण माहौल में पुरोला में व्यवसाय कर रहे हैं किंतु कुछ सालों से व्यवसाय के बहानें बहार से अपराधी किस्म के लोग इन घटनाओं को अंजाम देकर दोनों समुदायों के बीच का भाई व चारा माहौल बिगाड़नें का काम कर रहे हैं।
कपड़ा व्यवसाय करनें वाले असरफ व रईस ने कहा कि समुदाय विशेष के अपराधु किस्म के व्यक्ति के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई को लेकर हम व्यापार मंडल व स्थानीय लोगों के साथ है। असरफ ने कहा कि किसी एक व्यक्ति के बुरे कर्म की सजा पूरे समुदाय को देना कैसा न्याय है । उन्होंने कहा कि उनका जन्म पुरोला में हुआ है व पुरोला उनकी मातृ भूमि उसी तरह है जैसे कि यहाँ पैदा हुए हिंदुओ की है ।
थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने कहा कि नगर क्षेत्र के माहौल पर नजर रखी जा रही है व शांति व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल व जन प्रतिनिधियों से बैठक कर चर्चा की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ