गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
विकास खंड भवन पुरोला का सोमवार को ब्लाक प्रमुखा रीता पंवार ने विकास खंड के सभी प्रधान गणो , क्षेत्र पंचायत सदस्यों व खंड विकास अधिकारी आर पी जोशी की उपस्थिति में विधिवत हवन पूजा के साथ रीबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर रीता पंवार ने बताया कि भवन की शिलापट्ट का लोकार्पण 10 जून को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों के द्वारा हो गया था । उन्होंने बताया कि हम लोग देवभूमि के लोग है पूजा पाठ व अपने आराध्य विशेष आस्था रखते है इसीलिये आज हवन व पूजा अर्चना के साथ भवन का उद्घाटन किया ।
उन्होंने बताया कि पूर्व में पुराने भवन में आम जनमानस सहित जनप्रतिनिधियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था व सभी के सहयोग से आज यह भवन अल्प अवधि में बन कर तैयार हो पाया। खंड विकास अधिकारी आर पी जोशी ने बताया कि एक करोड़ सत्तावन लाख की लागत से बने भवन का शिलान्यास नवम्बर 2021 में हुवा था जोशी ने बताया कि भवन में सभा कक्ष सहित मनरेगा कक्ष,अकॉउंट रूम, कम्प्यूटर कक्ष,प्रतीक्षा सहित सात कक्ष बने है साथ ही महिला व पुरूष प्रसाधन अलग अलग बने हैं कहा कि सभी जनमानस व जनप्रतिनिधियों को कठिनाइयों का सामना नही करना पड़ेगा उद्घाटन अवसर पर राजपाल पंवार,सरिता रावत, अंकित रावत,अरविंद पंवार, धर्मलाल दोरियाल, गोविन्द पंवार, चमन,धर्मेंद्र,प्रवीन, प्रवीन कुड़ियाल,भारत सिंह,जगदीश कुमार, किशन सिंह,हरिमोहन, योगेश सहित प्रधान व क्षेत्रपंचात सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ