उत्तरकाशी 19 जून, भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसम्पर्क अभियान के तहत सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक सभागार में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन कर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि के चेक , किट वितरित किए गए ।लाभार्थी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा ज़िलाध्यक्ष सतेंद्र राणा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की नौ वर्षों की उपलब्धियों को विस्तार से गिनाते हुए का कहा की देश आज आजादी के अमृत महोत्सव को माना रहा है और प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2047 देश को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया है । आज भारत विश्व की पाँचवी आर्थिक शक्ति के रूप स्थापित हुई है । मोदी के नेतृत्व में देश ने सामाजिक आर्थिक एवं संस्कृतिक विकास में नई ऊँचाइयों को छुवा है । राणा ने कहा की चाहे वह राम मंदिर बनना हो या चाहे 370 का हटाना हो ये सब मोदी जैसे सक्षम नेतृत्व में ही संभव हो सका है । । इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश सरकार के कामों का जिक्र करते हुए कहा, सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लोकहित निर्णय लिए जा रहे हैं । वे कठोरतम धर्मांतरण कानून एवं युवाओं को सही पृष्ठभूमि मिल सके इसके लिए सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आए हैं।
आहवाहन करते हुए कहा, अब हमे मिलकर 2024 के चुनाव में प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले से अधिक मत प्रतिशत के साथ कमल खिलाना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र कोहली, विधायक सुरेश चौहान सहित भाजपा के जिला व मंडल कार्यकारिणियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ