फायरकर्मी प्रदीप जयाडा ने श्रद्धालु का खोया मोबाइल तलाश कर किया सुपुर्द । तीर्थ यात्री ने फायरकर्मी का जताया आभार

तेलंगना से चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु भीमराव पुत्र शंकरप्पा का सोमवार को गंगोत्री धाम दर्शन के दौरान मोबाइल फोन खो गया था, जिसकी जानकारी उनके द्वारा वहां ड्यूटी पर तैनात फायरकर्मी प्रदीप जयाडा को दी गई, फायरकर्मी द्वारा मोबाईल फोन को तलाश कर वापस फोन स्वामी के सुपुर्द किया गया। तीर्थयात्री के द्वारा जवान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।



           

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ