उत्तरकाशी 17 मई, भाजपा ने राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के समन्वय के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है ।
जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा के निर्देशों पर जिला महामंत्री पवन नोटियाल के संयोजन में बनाई गई इस समिति में कुल 7 जिला पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है । जिसमें सह संयोजक के रूप में जिला उपाध्यक्ष प्रताप सिंह राणा, सदस्य के रूप में जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गंगाडी, देशराज बिष्ट,दुर्गेश सिलवाल,राजपाल पंवार व दिनेश बेलवाल को जिम्मेदारी दी गयी है ।
जिला महामंत्री पवन नोटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 मई से 30 जून तक चलने वाले इस कार्यक्रम के समन्वय के लिए राष्ट्रीय समिति, राज्य समिति व जिला समिति के बाद शीघ्र ही मंडल स्तर पर 4 सदस्यीय समिति का गठन भी किया जाएगा । जिसका प्रमुख कार्य है पूरे अभियान का समन्वय करना, चाहे वह सभी लोकसभा के 1 लाख विशिष्ट परिवारों (प्रति परिवार 250) और उनसे संपर्क करने वाले पार्टी जनों की सूची बनाना हो, मंडल एवं जिला स्तर की कार्य समितियों का आयोजन , प्रदेश एवं लोक सभा के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होना , अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करना हो तथा मीडिया से संवाद स्थापित करना है ।
0 टिप्पणियाँ