पुरोला में लव जेहाद प्रकरण में बवाल । 9वी कक्षा की छात्रा को बहला फुसलाकर फरार करने की फिराक में स्थानीय लोगों ने दबोचकर पुलिस के हवाले किया । ।

गजेन्द्र सिंह चौहान पुरोला /उत्तरकाशी

 पुरोला में 9वी कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग युवती को बहला- फुसलाकर फरार करनें की फिराक में लगे समुदाय विशेष के युवकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर  चौकी में जमकर हंगामा किया तथा दोनों को जेल भेजने की मांग की।


   घटनाक्रम के अनुसार शुक्रवार दोपहर के बाद कुछ लोग दो समुदाय विशेष के युवकों पकड़कर पुलिस चौकी में लाये । समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले दोनों युवक कुमोला रोड पुरोला बाजार में रजाई व मोटर साइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं । दोनों युवक 9 वी कक्षा की छात्रा को पेट्रोल पंप से  टेंपो में बिठाकर विकास नगर फरार करनें के फिराक में थे।

   मामले की खबर बाजार में फैलते ही पुलिस चौकी में  व्यापारियों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया व हंगामा कर दोनों आरोपितों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मां की।

    उधर नाबालिग युवती के मामा चमन दास पुत्र जुमान दास ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उक्त दोनों युवक काफी समय से छात्रा का पीछा कर रहे हैं।

  शुक्रवार को उवेद ख़ान पुत्र अहमद व जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सिंह सैनी ने नाम बदल कर युवती को पुरोला---नौगाव मोटर मार्ग पेट्रोल पंप पर बुलाया जहां पहले से ही एक टेंपों खड़ा था।

    तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दोनों आरोपी बहला फुसलाकर कर  लड़की को शादी का झांसा देकर टेंपो में नौगांव के लिए रवाना करने वाले थे कि येन मोके पर छात्रा के मामा चमन दास ने दोनों युवकों को दबोच लिया व पुलिस चौकी में लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

         थानाध्यक्ष खजाना सिंह चौहान ने बताया कि नाबालिग

युवती के मामा की तहरीर पर आरोपित दोनों युवको पर मुक़दमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

  वंही व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने अपराधी किस्म के रेहड़ी फेरी व्यवसाय की आड़ में युवतियों से छेड़छाड़ कटने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की । 

मामले से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की चेतावनी दी।

आक्रोश व्यक्त करनें वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान सहित उपेंद्र असवाल, अंकित पंवार,सतीश कुमार

चंद्रमोहन कपूर, लोकेश उनियाल,अनिल बैसारी,राजपाल

पंवार,गोविंद राणा,रमेश थपलियाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ