जानकीचट्टी मे 24, अद्धे, 24 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ नेपाली मूल का 01 व्यक्ति गिरफ्तार।
चारधाम यात्रा के बीच अवैध नशे व मादक द्रव्यों की तस्करी करने वालों के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस लगातार सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध लगातार सख्त रुख अपना रखा है, ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशनः2025 के अन्तर्गत उनके द्वारा नशे के अवैध सौदागरों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक स्तर पर धरपक्कड अभियान चला रखा है, चारधाम यात्रा के दौरान अवैध नशे व अन्य सन्दिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु उनके द्वारा प्रत्येक थाना/कोतवाली पर स्पेशल टीमें गठित कर नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट गजेन्द्र बहुगुणा की देखरेख में बड़कोट पुलिस व SOG यमुना वैली की स्पेशल टीम द्वारा गोपनीय जानकरी पर कल 10.05.2023 की देर सांय को बड़कोट सरुखेत, आरामशीन के पास से एक युवक गणेश नौटियाल को 5.30 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर युवक के विरुद्ध थाना बडकोट पर *NDPS Act 08/21 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, मामले मे अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है। आज अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
वहीं यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव, जानकीचट्टी मे पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा नेपाली मूल के एक व्यक्ति रमेश बहादूर को 24 पव्वे, 24 अद्धे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया* अभियुक्त के विरुद्ध थाना बडकोड पर 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त गणेश नौटियाल पुत्र प्रेम प्रसाद, निवासी ग्राम कुथनौर, थाना बडकोट उत्तरकाशी, उम्र 26 वर्ष व रमेश बहादूर पुत्र कृष्ण बहादूर निवासी ग्राम घाना, तह खाडचौकरा, कालीकोट नेपाल है ।
बरामद माल 05.30 ग्राम अवैध स्मैक व 24 अद्धे, 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब, सोलमेट की कीमत करीब 70,000 रु0 है ।
स्मैक के मामले में गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 दीप्ति जगवाण ,अ0उ0नि0प्रमोद सिंह, हे0का0 मोहन सिंह व SOG यमुनावैली की टीम शामिल रही ।
शराब के मामले में गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में अ0उ0नि0 प्रमोद सेमवाल, का0 मुकेश सेमवाल व पीआरडी रोहित शामिल रहे ।।
0 टिप्पणियाँ