भारी वर्षा से मोरी-सांकरी मोटर मार्ग का किलोमीटर 25 हुआ पानी- पानी । मकान मालिकों, भूस्वामियों व बागवानों को सड़क से आ रहे तेज बहाव से सत्ता रहा भारी नुकसान का डर ।

 गजेंद्र सिंह चौहान, मोरी/ पुरोला- उत्तरकाशी

मोरी, नैटवाड सांकरी मोटर रोड के किलोमीटर २५ में रोड का सारा पानी खेतों और आवासीय बस्ती में जा रहा है । जिस कारण हो रहे भूकटाव से भवन स्वामी, बागवान भूस्वामियों को भारी नुकसान का डर सता रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि रावत ( सीएम) ने बताया कि इस बाबत पीडब्ल्यूडी पुरोला से नालियों को दुरुस्त करने का समय / समय पर अनुरोध किया गया बावजूद विभाग की लापरवाही अब मुसीबत बन गई है । उन्होंने कहा कि अगर अब भी समय रहते विभाग नही जागता है तो भवन स्वामियों, बागवानों व काश्तकारों को भारी नुकसान होगा । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ