जरमोला उद्यान मामले में विधायक के बाद अब राज्य आंदोलनकारियों ने अनियमताओ के खिलाफ खोला मोर्चा ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला- उत्तरकाशी

 जरमोला उद्यान में हुई कतिथ धांधली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले विधायक फिर कांग्रेस और अब चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संघ ने नर्सरी  व सेब की रूट स्टॉक पौध में हुई धांधलियों की उच्चस्तरीय जांच की मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन मोरी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में बुधवार को मोरी बाजार में जुलूस - प्रदर्शन कर तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । ज्ञापन में नर्सरी कार्यों  की उच्चस्तरीय जांच कराने व साथ उद्यान निदेशक को पद से हटाने की मांग की गई है।


चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संगठन द्वारा मोरी में आहूत बैठक ने राज्य आंदोलनकारियों के साथ बड़ी संख्या में सेब उत्पादक व बागवानों ने जरमोला उद्यान में हो रही अनियमताओ के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।


बैठक के बाद मोरी बाजार से होते तहसील तक जुलूस प्रदर्शन निकालकर तहसीलदार के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में  बागवानी मिशन के तहत जरमोला उद्यान के साथ-साथ प्रदेश के अन्य उद्यानों में हो रहे कार्यों की उच्च स्तरीय जांच, उद्यान निदेशक को तत्काल पद से हटाकर जांच समिति गठित कर उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में माली प्रशिक्षण केंद्र को पूर्ण रूप से संचालित करने, बागवानी मिशन में रूट स्टॉक सेब के अलावा सिडलीग प्रजाति नाशपाती, आडू, खुमानी आदि को सम्मिलित करने, उद्यान से संबंधित दवाई खाद, पेटी व यंत्र समय से उपलब्ध कराने व मोरी में फल मंडी की स्थापना करने की मांग की है। 

ज्ञापन देने वालों में  विपिन चौहान, जगदेव, प्रेमलाल, दीपक सिंह, जयेंद्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ