नानाई-आराकोट ठेकेदार यूनियन का गठन, कल्याण सिंह रावत को बनाया सयोजक , भूपेन्द्र रावत सर्वसहमति से बने अध्यक्ष ।

 नानाई-आराकोट ठेकेदार यूनियन का गठन, कल्याण सिंह रावत को बनाया सयोजक , भूपेन्द्र रावत सर्वसहमति से बने अध्यक्ष ।


 मंगलवार को पुरोला में नानाई व आराकोट क्षेत्र के ठेकेदारों की एक अहम बैठक आहूत की गई । बैठक में मुख्य रूप से ठेकेदार हितों व ठेकेदारों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई । बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर नानाई - आराकोट ठेकेदार यूनियन का गठन किया ।

कल्याण सिंह रावत को सर्वसम्मति से मुख्य सयोजक व संजय रावत को बरिष्ठ सयोजक बनाया गया ।

भूपेंद्र रावत को नवगठित यूनियन का अध्यक्ष व प्रमोद रावत को उपाध्याय नामित किया गया । सुमन डोभाल को सचिव व बच्चन रावत को कोषाध्यक्ष पद पर नामित किया गया । यूनियन का मीडिया प्रभारी सतीश रावत व सह मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी महेंद्र चौहान को दी गई ।

नवगठित यूनियन में प्रमोद चौहान, कल्याण रावत व अतुल खेडमी को सदस्य नामित किया गया है ।

बैठक में जयराम चौहान, गुडडूरावत, त्रेपन चौहान, वीरेन्द्र बहुगुणा, जयदेव प्रसाद, सतेंद्र रावत अनिल रांगड़ उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ