रंवाई बार एसोसिएशन पुरोला की नई कार्यकारिणी का गठन । प्रवीन चन्द डोटीयाल अध्यक्ष व राजेश कुमार राणा बने महासचिव ।

 गजेंद्र सिंह चौहान, पुरोला

रंवाई बार एसोसिएशन पुरोला की नव गठित कार्यकारिणी ने शुक्रवार को विधिवत शपथ ग्रहण कर कार्यभार संभाला ।


नवगठित कार्यकारिणी में प्रवीन चन्द डोटीयाल अध्यक्ष, अरविंद भंडारी उपाध्यक्ष, राजेश कुमार राणा महासचिव, आशीष रावत कोषाध्यक्ष व चंद्रमोहन व्यास को सह सचिव की जिम्मेदारी मिली है ।

नवगठित कार्यकारिणी को सभी बरिष्ठ पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ