भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने पीएम मोदी द्वारा बोर्डर एरिया के गांव को बाईब्रेट विलेज विकसित करने व उन्हें अंतिम गांव न कहकर पहला गांव संबोधित करने को सराहनीय पहल बताया

उत्तरकाशी


शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में टिहरी लोकसभा सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने दिनांक 30/4/2023 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम के  100 वें संस्करण से पूर्व प्रेस वार्ता कर  कहा मन की बात कार्यक्रम आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक अत्यंत ही लोकप्रिय कार्यक्रम है।



इसी क्रम में इस माह मन की बात कार्यक्रम के 100वें संस्करण का आयोजन 30 अप्रेल 2023को प्रातः 11बजे होना है आदरणीय मोदी जी विश्व के ऐसे लोकप्रिय नेता है जिनके मन की बात को अब तक करोड़ लोग सुन चुके हैं।


वह एक ऐसे नेता हैं जिनकी प्रेरणा से समाज में अनेकों सुधार हुये है जैसे स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ,योगा,मिलेट, जैसे अनेकों कार्यक्रम लोग अपने जीवन में अपना रहें हैं।


इस क्रम में मन की बात के 100 वें एपिसोड को सीमान्त जनपद उतरकाशी के बोर्डर एरिया हर्षिल में लोगों के साथ सुना जायेगा।


इस कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक अभियानों को गति दी है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,95 प्रतिशत खिलौना उधोग घरेलू उधोग बन गया लोकल फांर लोकल , घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा मिला पर्यावरण संरक्षण एक आंदोलन बना है,करोना काल में आक्सीजन पहुंचाने ट्रक ड्राइवर एवं पायलट से इस कार्यक्रम के माध्यम से बात कर मनोबल बढ़ाया तथा कोरोन वारियर्स ओर देश के सामने सराहनीय कार्य करने वालों का उत्साह वर्धन ‌किया।हर घर तिरंगा अभियान सामुहिक भागीदारी एवं राष्ट्र व्यापी उत्साह में परिवर्तित हुआ।



जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र राणा ने कहा जिस तरह मोदी जी ने बोर्डर एरिया के गांव को बाईब्रेट विलेज विकसित करने का निर्णय लिया है तथा उन्हें अंतिम गांव न कहकर पहला गांव संबोधित करने को कहा जो सराहनीय पहल है और देश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का अथक प्रयास किया है मन की बात कार्यक्रम से सामाजिक अभियानों को गति प्रदान की है एवं आम जनमानस को प्रोत्साहित करने का कम किया।


इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पुरोला विधायक दुर्गेश लाल, महामंत्री नागेन्द्र चौहान,डुण्डा,पुरोल प्रमुख वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेंद्र सिंह बिष्ट, सुरत गुसाईं उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ