होटल व ढाबों में पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर होटल स्वामियों को शराब न परोसने की सख्त हिदायत दी


आगामी चारधाम यात्रा एवं नशे पर पूर्ण रूप से शिकंजा कसने के दृष्टिगत  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में आज सी0ओ0 बड़कोट  सुरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा पुलिस टीम के साथ बड़कोट बाजार के होटल/ढाबों एवं  दुकानों में चैकिंग अभियान चलाया गया।


इस दौरान उनके द्वारा सभी दुकानों एवं होटल/ढ़ाबा स्वामियों को  होटल/ढाबों में शराब न परोसने के सख्त निर्देश दिए गए तथा नशे के विरुद्ध उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलायी जा रही मुहिम में पुलिस का सहयोग करने हेतु बताया गया। साथ ही होटल/ढाबो की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही भी की गई।

चैकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक बड़कोट  गजेंद्र दत्त बहुगुणा सहित अन्य पुलिस टीम साथ मे रहे।




        

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ