नगर पंचायत पुरोला सहित चार नगर निकायों में करोड़ो की वित्तीय अनियमिताओं की खबर सुर्खियों में

 नगर पंचायत पुरोला, नगर पालिका मसूरी, नगर निगम रूड़की व नगर पालिका मंगलोर में वित्तीय अनियमितता की खबर छपने पर हर कोई इसपर चर्चा कर वास्तविकता जानना चाह रहा है ।


देहरादून से प्रकाशित अमर उजाला में  मंगलोर नगर पालिका के ईओ सहित 6 अधिकारियों को नोटिस मिलने  तथा पुरोला व मसूरी नगर निकायों के जांच के दायरे में आने की खबर मंगलवार की सुर्खियों में है ।

अखबार में छपी खबर के मुताबिक मंगलोर नगर पालिका के ईओ सहित 6 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गए हैं व बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार व गलत निर्माण संबधी शिकायतों का जिक्र किया गया है ।

नगर निगम रुड़की के बारे में ट्रेक्टर खरीद से लेकर जुर्माने की रसीद तक मे गड़बड़ी की खबर प्रकाशित हुई है ।

मसूरी व पुरोला के बारे में निकाले गए धन के मुकाबले कम काम होने की खबर प्रकाशित की गई है ।

 दैनिक अमर उजाला में मंगलवार को प्रकाशित हुई खबर को लेकर पुरोला में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है व हर कोई खबर की सच्चाई के बारे में जानना चाह रहा है । बरहाल सच्चाई क्या है ये जांच प्रक्रिया के बाद ही पता चलेगा ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ