गजेन्द्र सिंह चौहान
समाज में युवा पीढ़ी में फ़ैल रही नशाखोरी की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर शनिवार को राजकीय महाविद्यालय मोरी में नशा उन्मूलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में वक्ताओं ने नशा खोरी से होने वाले नुक़सान तथा उन्मूलन को लेकर छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।
वक्ताओं ने
कहा कि नशाखोरी देश व समाज के लिए एक बहुत ही गंभीर समस्या बन चुका है,गांव -घर-घर में युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है,
मात्रृ शक्ति संगठन की अध्यक्ष रेखा नौटियाल जोशी ने छात्रों को स्मेक,शराब एवं भांग,अफीम,बीड़ी,सिगरेट,ड्रग्स यह सभी नशों के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी व नशाखोरी
से दूर रहने का आह्वान किया।
गोष्ठी में उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नितेश रावत ने नशे से भयानक बीमारियां जैसे मुंह का कैंसर,फेफड़ों का कैंसर,हार्ट की बीमारी,किडनी आदि बीमारी से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को जागरूकता से बचानें की अपील की।
प्रार्चाय रामकृपाल वर्मा ने उत्तराखंड व देश के अन्य प्रदेशों में स्मेक, शराब, चरस व नशे के बढ़ते कारोबार व बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचाने को लेकर समाज के हर व्यक्ति को आगे आकर जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया।
मंच संचालक और महाविद्यालय के एण्टी ड्रग सेल के संयोजक प्राध्यापक अवधेश बिजल्वाण ने उत्तराखण्ड शासन और उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा राज्य के समस्त राजकीय महाविद्यालयें में चलाई जा रही नशामुक्ति अभियान मुहीम के तहत समस्त छात्र छात्रों से मुहेम को सार्थिक बनाने के लिए नशा मुक्त क्षेत्र, समाज, बनाने की अपील की ।
गोष्ठी में व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर राणा,रेखा नौटियाल डा0 नितिश रावत,प्रवक्ता अवधेश विजल्वाण,अनुराधा गुसाईं, वीरेंद्र चौहान, ,वैपारी लाल,अवधेश कुमार, चंद्रवती जोशी व मातृ शक्ति संगठन की बिमला चौहान,मीमा चमियाल एवं सुलोचना असवाल आदि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ