गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला
पुरोला में लगातार हो रहे पागल कुत्तों के आतंक से हड़कंप मचा हुआ है । विगत कुछ महीनों में एक के बाद एक हो रहे पागल कुत्तों ने आंतक फैला रखा है ।
रविवार को करीबन 5 बजे सायं को कोर्ट रोड़ पर एक व्यक्ति को काटने के बाद कुत्ते ने वार्ड नं एक मे एक बालिका को बुरी तरह से जख्मी कर दिया । तत्पश्चात पटवारी चौकी के निकट उक्त पागल कुत्ते का अगला शिकार मैं स्वयं हुआ ।
खबर लिखे जाने तक सायं 7:15 बजे तक पागल कुत्ते के शिकार हुए सभी व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरोला में इलाज करा रहे हैं ।
पागल कुत्ते के आंतक की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के सुपरवाइजर चंद्रपाल कर्मचारियों सहित पागल कुत्ते की खोज में जुटे हैं ।
0 टिप्पणियाँ