पुरोला मण्डल के अंतर्गत बीजेपी बूथ स्तर पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है । गुरुवार को हुडोली व मेहर गांव में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हेतु मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता जिला महामंत्री पवन नोटियाल ने राष्ट्रपति के अभिब का वाचन कर कार्यकर्ताओं से केंद्र व राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष जगमोहन पंवार ने नकल विरोधी कानून बनाने व चिन्हित आंदोलनकारियों को दस प्रतिशत आरक्षण हेतु कानून बनाने के लिए मुख्यमंत्री धामी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम में शक्ति केंद्र संयोजक जगबीर जयाडा, अनीता नेगी, ललिता, राणा, विजेन्द्र पंवार, पंकज गैरोला, नवीन रावत, अभिषेक सेमवाल, धर्मवीर, राहुल देव नौटियाल राजेश भण्डारी, विकास राणा,पवन तोमर, बलवीर नेगी, पवन तोमर , विकास राणा व हेमराज रावत आदि सहित पार्टी के बरिष्ठ कार्यकर्ता व शक्ति केंद्र संयोजक मण्डल के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ