समग्र शिक्षा अभियान के तहत पुरोला ब्लॉक के छः विद्यालयों के छात्रों ने किया ऐतिहासिक धरोहररो का शैक्षिक भ्रमण

 गजेन्द्र सिंह चौहान

 समग्र शिक्षा अभियान के तहत पुरोला ब्लाक के छः विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने  गुरुवार को  शैक्षिक भ्रमण कर विभिन्न स्थलों के महत्व के बारे में जाना । 


शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में छात्रों ने पांडवकालीन ऐतिहासिक स्थल लाखामंडल  के पवित्र शिवलिंग का दर्शन कर पांडव के लाक्षागृह से यहां बनी गुफा नुमा सुरङ्ग सेे सुरक्षित बच निकलने के बारे में जाना ।


 छात्रों ने बर्निगाड स्थित गंगनानी धारा, हार्क नौगांव के साथ कोल्ड स्टोर का भी शैक्षिक भ्रमण किया ।  शैक्षिक भ्रमण में राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय कुमोला, छिवाला,श्रीकोट, पुजेली, चंदेली, सौंदाड़ी के छः विद्यालयों के  28 छात्र शामिल रहे  । नोडल अधिकारी चंद्रभूषण बिज्लवाण ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण पुरोला से शुरू कर कमल नदी के सुरम्य तट के साथ कमलनदी तथा यमुना नदी के संगम के साथ ऐतिहासिक नगरी लाखामंडल, हार्क नौगांव में स्थित टीसू कल्चर समेत आधुनिक तकनीक से जटा नौगांव में स्थित कोल्ड स्टोर  के बारे विस्तार से छात्रों को जानकारी  दी । उन्होंने बताया की शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों को लक्ष्यगृह के ऐतिहासिक महत्त्व से छात्रों को अवगत करवाया गया । 


शैक्षिक भ्रमण में  सुरेश शाह, कविता जैन, मनोज कुमार आदि अध्यापक शामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ