लंबे संघर्ष के बाद मिली कामयाबी , आखिरकार गढ़-अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग को मोटर मार्ग में बदलने की मिली वित्तीय स्वीकृति ।

 पुरोला विधानसभा के अंतर्गत नौगांव विकास खण्ड के गढ़- अम्बेडकर हल्का वाहन मार्ग को बने दशक हो गये है, पर खस्ताहाल मार्ग की दशा दयनीय है । हल्की सी बारिश में भी मार्ग पर छोटे वाहनों का चलना असम्भव हो जाता है । बावजूद वर्षो तक न किसी नेता ने ओर न ही किसी अधिकारी ने मार्ग की खस्ताहालत को ठीक करने की जहमत उठाई ।




मार्ग की खस्ताहालत को लेकर क्षेत्र के युवा अर्जुन नोटियाल व सोबत राणा ने लम्बा संघर्ष किया । हर विधायक व नेता की आवभगत की पर कामयाबी नही मिली ।

 युवा अर्जुन नोटियाल व सोबत राणा लगातार देहरादून व बडकोट स्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यलयों के चक्कर काटते रहे पर सुनवाई कहि नही हो रही थी ।

आखिरकार मुख्यमंत्री घोषणा के तहत मार्ग को मोटर मार्ग में बदलने व पक्का करने की स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के जनमानस में खुसी है व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त कर रहे हैं ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ