राहुल गांधी को सूरत कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के परिणामस्वरूप उनकी लोकसभा सदस्यता रद किये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी हैं ।


पुरोला नगर कांग्रेस अध्यक्ष कबिन्द्र असवाल ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले पर कोई प्रतिक्रिया नही दे रहे हैं व भारतीय न्याय प्रणाली में उनकी पूर्ण आस्था हैं । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए एक माह का का समय मिलने के बावजूद उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द की गई ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी सर्वमान्य नेता हैं व रहेंगे । उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नही ।