लाठीचार्ज के खिलाफ बडकोट में प्रदर्शन । पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं पर हुये लाठीचार्ज से आक्रोशित बेरोजगारों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया ।

 गजेन्द्र सिंह चौहान

पटवारी भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर हुये लाठीचार्ज से युवाओं में भारी आक्रोश है । यमुनाघाटी के बड़कोट, नौगांव व पुरोला में बेरोजगारों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन कर सीबीआई जांच की मांग की है।

शुक्रवार को बेरोजगारो ने सत्याग्रह आंदोलन में हुई लाठी चार्ज की घटना के विरोध में बड़कोट शहर में जुलूस निकालकर मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री धामी का पुतला दहनकर जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों ने उपजिलाधिकारी बड़कोट को ज्ञापन देकर बॉबी पंवार व अन्य बेरोजगारों की जेल से रिहाई और उन पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापिस लेने, सभी भर्तियों की सीबीआई जांच करवाने और सख्त नकल रोधी कानून बनाने और उसके बाद ही पेपर करवाने की मांग की ।



ज्ञापन देने वालों में महाबीर पंवार माही, धनीराम जगुडी, प्रदीप पंवार, विकास चौहान, ऋषभ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बड़कोट, मनोज चौहान आदि दर्जनों बेरोजगार शामिल रहे  ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ