सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ आक्रोशित बेरोजगारों का प्रदर्शन । सीबीआई जांच होने तक पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की कर रहे हैं मांग

 गजेन्द्र सिंह चौहान, पुरोला

पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर कल देहरादून में प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज करने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित बेरोजगार युवाओं ने जुलूस प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया ।


 देहरादून में हुये लाठीचार्ज को लेकर शुक्रवार को आक्रोशित बेरोजगार युवाओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर पुरोला बाजार के मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला दहन किया । नाराज युवाओं ने बॉबी पंवार के समर्थन में नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।


प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि राज्य निर्माण से अबतक हुई तमाम भारतीयों में भारी अनियमिताएं हुई है व रातदिन मेहनत करने वाले युवाओं सड़को पर है व पैसे देकर नोकरी पाने वालों की मौज है । युवाओं ने कहा कि सरकार सीबीआई जांच न कराकर दोषियों को बचाने में कोई कसर नही छोड़ रही है । प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि हर युवा बॉबी पंवार के साथ है व सीबीआई जांच होने तक पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द होने तक आंदोलन जारी रहेगा ।

बेरोजगारों पर हुये लाठीचार्ज से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर के मुख्य चौराहे पर जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान के नेतृत्व में सरकार का पुतला दहन किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेपर लीक घोटाले की सीबीआई जांच न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।

पुतला दहन व प्रदर्शन करने वालो में दिनेश चौहान, कबिन्द्र असवाल, अंकित पंवार, संजय रावत, अशोक रावत, अमित चौहान आदि दर्जनों युवा सामिल रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ